🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*डालर चना तेजी मंदी रिपोर्ट*
*दिनांक : 12 मार्च 2025 बुधवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों जनवरी और फरवरी माह में हम ने आप को पोस्ट के माध्यम से बताया था और डालर चना बेचने की राय दी थी उस समय डालर चना 10 से 11 हजार के भाव में चल रहा था और अभी वर्तमान में 8500 के रेंज में भाव चल रहे हैं अब अगर बात करे डालर चना में तेजी मंदी की तो व्यापारी भाइयों से जानकारी मिली है कि अब यहां से डालर चना में मंदी की संभावना बहुत कम है 100, 200 कम ज्यादा होते रहेंगे अगर कोई किसान भाई अभी स्टॉक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं आने वाले समय में हमे बाजार यहां से तेज ही देखने को मिलेंगे
*नोट : किसान भाइयों डालर चना बॉटम लेवल पर आ गया है यहां से नरम होने की संभावना कम है आगे तेजी की संभावना लग रही हैं बाकी डालर चना रोकना है या बेचना है या स्टॉक करना है अपने विवेक से काम करे*