🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट*
*दिनांक : 22 से 27 दिसंबर 2025 तक*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
*लहसुन*
लहसुन में इस सप्ताह बाजार नरमी देखने को मिली थी लेकिन शुक्रवार को बाजार में फिर से तेजी देखने को मिली थी
*नोट : किसान भाइयों सोमवार मंगलवार को आवक का फ्रेशर और स्टॉकिस्ट प्रॉफिट बैकिंग की वजह से आवक का फ्रेशर आया था कल आवक कम थी तो बाजार में तेजी रही किसान भाइयों लहसुन को बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले अभी बाजार बहुत अच्छे हैं नई ऊटी लहसुन की शुक्रवार को 1500+ कट्टे की आवक देखने को मिली थी अब धीरे धीरे नई ऊटी लहसुन की आवक भी बढ़ते हुई ही मिलेंगी कच्चा लहसुन उखाड़ने की ना सोचे*
*मैथी*
मैथी में इस सप्ताह बाजार 250 से 300 तक की तेजी रही हैं
*नोट : बहुत पहले से बता रहे थे मैथी में भविष्य अच्छा है बाजार हमे वैसा ही देखने को मिला कुछ समय से बाजार समान थे लेकिन एक बार फिर बाजार तेजी की ओर अग्रसर हैं बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले*
*प्याज*
प्याज में इस सप्ताह बाजार अच्छे देखने को मिले ज्यादा तेजी का इंतजार ना करे और आवक का फ्रेशर ना बनाए
*नोट : किसान भाईयों प्याज में बाजार अच्छे हैं निर्यात के लिए बोर्डर भी खुला जो 15 फरवरी तक खुला रहने की संभावना है बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले
*🧅🌿🌱प्याज के चोप की अंधाधुन डिमांड*
*चिरायता*
चिरायता बाजार इस सप्ताह समान रहा
*नोट : किसान भाइयों चिरायता बाजार 7 से 12 हजार के बीच में ही रहेंगे अभी कुछ समय फिर थोड़ी तेजी और देखने को मिल सकती है बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले*
*धनिया*
धनिया इस सप्ताह बाजार 21सा रहा
*नोट : धनिया में आगे भी भविष्य अच्छा हैं बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले*
*सोयाबीन*
सोयाबीन बाजार इस सप्ताह 100 से 150 रु की तेजी रही
*नोट : किसान भाइयों सोयाबीन में आगे भविष्य अच्छा है बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले लेकिन अभी भावान्तर योजना का लाभ ले सकते है*
*पोस्तादाना*
पोस्ता में बाजार इस सप्ताह 1000 से 1500 की मंदी
*नोट : किसान भाइयों पोस्ता में अभी बिल्टी रेट में लगातार गिरावट हो रही हैं लेकिन व्यापारी भाइयों से जानकारी अनुसार पोस्ता में नई फसल से पहले एक बार और तेजी की संभावना है*
*गेहूं*
गेहूं में बाजार इस सप्ताह समान ही रहा है
*नोट : किसान भाइयों गेहूं की नई फसल आने से पहले बेच कर फ्री हो सकते हैं नई फसल आने के बाद बाजार नरम होंगे*
*मुंगफली*
मुंगफली में हल्की तेजी मंदी के साथ बाजार 21सा रहा है
*नोट : किसान भाई मूंगफली में आगे भविष्य अच्छा हैं बेचने का निर्णय अपने विवेक से ले*
*अलसी*
अलसी मे बाजार इस सप्ताह 100 से 200 तेज रह है
*नोट : अलसी को बेचने का अब सोच सकते है हम ने आप को एक तेजी की और संभावना लग रही हैं बताया था वो तेजी आ गई हैं लेकिन ज्यादा तेजी का इंतजार में ना रहे लाभ हानि आप की रहेंगी*
*कलौंजी*
कलौंजी में उस सप्ताह बाजार 21सा रहा है
*नोट : कलौंजी में आगे भी कभी तेजी कभी मंदी का दौर जारी रहेंगी*
*ईसबगोल*
ईसबगोल में इस सप्ताह बाजार 500 से 700 की तेजी रही
*नोट : ईसबगोल भविष्य अच्छा हैं खरीदने का मौका मिले तो जरूर खरीदे बहुत पहले से 15 हजार पार की बोल रहे थे वैसा बहुत जल्दी हो जायेगा*
*चिया सीड*
चिया में इस सप्ताह तेजी मंदी के साथ बाजार समान ही रहा है
*नोट : किसान भाई चिया सीड्स को बेचने का निर्णय ले सकते हैं आगे भविष्य अच्छा नहीं*
*किनोवा*
किनोवा में बाजार इस सप्ताह 300 से 400 तेज रहा है
*नोट : किनोवा की बुवाई ना के बराबर है आगे भविष्य अच्छा है ये कब से ही बोल रही हैं बेचने से मना कर रहे थे और स्टॉक करने की राय दे रहे हैं बाजार में इस सप्ताह अच्छी तेजी रही आगे भी बाजार में धीरे धीरे तेजी ही देखने को मिलेंगी*
बाकी सभी फसलों में बाजार समान ही रहा है
*आने वाले समय के लिए तेजी मंदी प्रमुख फसलों का अनुमान*
ग्वार, मैथी, लहसुन, धनिया, ईसबगोल, हल्दी, सोयाबीन, किनोवा, में आगे भविष्य अच्छा रहेगा
चिया, रायड़ा, अलसी, गेहूं, मक्का, जो, चना, प्याज, में आगे नरमी आने की संभावना है
📢📢 *नोट : किसी भी फसल को खरीदना है या बेचना है या रोकना है किसान भाइयों अपने विवेक से निर्णय ले बाकी हमारी तेजी मंदी रिपोर्ट को आप को कितना विश्वास है वो तो आप को पता ही है*
