🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*अप्रैल माह में लहसुन का बाजार तेजी मंदी कैसा रहेगी पूर्वानुमान*🧄🧄🧄
*दिनांक : 7 अप्रैल 2025 सोमवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों हम ने आप को मार्च माह में तेजी को बताया था और कुछ मात्रा में लहसुन बेचने को कहा था तो हमे मार्च माह में तेजी देखने को मिली थी अब हम बात करते हैं अप्रैल माह लहसुन को लेकर कैसा रहने वाला है तो किसान भाइयों अप्रैल माह में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं दिख रही हैं इस का प्रमुख कारण है भारत के सभी राज्यों का लहसुन निकल जाता है और मंडियों में आवक भी बढ़ जाती हैं तो सभी जगह आवश्यकता के हिसाब से लहसुन की पूर्ति हो जाती हैं उस हिसाब से अप्रैल माह में हमे नरमी ही देखने को मिलेंगी लेकिन अगर अप्रैल माह में स्टॉकिस्ट सक्रिय हो जाते हैं तो हमे बाजार में कुछ तेजी देखने को मिल सकते है और व्यापारी भाइयों का कहना हैं कि अगर विदेशी डिमांड निकल कर आ जाती हैं तो बाजार कुछ भी ऊपर नीचे भी हो सकता इसलिए हमे तो अप्रैल माह में ज्यादा तेजी की संभावना नहीं लगती है अप्रैल माह हमे नरम ही दिखाई दे रहा है अगर कोई किसान भाई अप्रैल माह में लहसुन बेचना चाहते हैं तो अपने आवश्यकत के हिसाब से और अपने विवेक से बेचने का निर्णय ले
*नोट : किसान भाइयों हमे जो जानकारी थी और व्यापारी भाइयों से जानकारी मिली थी आप को बता दी है लहसुन बेचने का निर्णय अपने विवेक से करे लाभ हानि सदैव आप की रहेंगी*