में मौसम की जानकारी देने वाला कुंजीलाल पाटीदार महिदपुर रोड पेटलावद
दोस्तों किसान बंधुओं प्यारे साथियों आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को यह जो मौसम खराब हुआ है बादल रहेंगे परंतु पानी गिरने की संभावना नहीं है आज पानी जयपुर दिल्ली में गिर रहा है कल मध्य प्रदेश के पन्ना छतरपुर खजुराहो में 12 जनवरी 2025 को पानी गिरने की संभावना रहेगी उज्जैन संभाग और इंदौर संभाग में पानी गिरने की संभावना नहीं रहेगी 15 जनवरी 2025 को सुवासरा सीतामऊ मंदसौर नीमच में पानी गिरने की संभावना रहेगी पानी कोई ज्यादा नहीं गिरेगा सिर्फ आधा इंच पानी गिरने की संभावना रहेगी उज्जैन संभाग के सिर्फ मंदसौर और नीमच जिले में ही पानी गिरने की संभावना रहेगी वह भी सिर्फ एक दिन 15 को रहेगी 12 और 13 जनवरी 2025 को धूप आएगी 14 जनवरी 2025 से 20 जनवरी 2025 तक आसमान में बादल तो रहेगे परंतु पानी गिरने की संभावना नहीं रहेगी दोस्तों इन 15 दिनों में फसले भी नहीं जलेगी दिन का तापमान 23 से 29 डिग्री और रात का तापमान 8 से 15 डिग्री तक रहने की संभावना रहेगी मतलब इन 15 दिनों में ठंड भी कम ही गिरेगी व्यापारी बंधुओ दुकानदारों से मेरा निवेदन रहेगा की महिदपुर रोड गोगापुर के 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लगने वाले मेले में आप निश्चिंत होकर आए इन 15 दिनों में कोई पानी गिरने की संभावना नहीं रहेगी 22 23 24 25 जनवरी 2025 तक मौसम खुला रहेगा यह जो पानी आया था पाकिस्तान के रास्ते जम्मू कश्मीर से होते हुए दिल्ली जयपुर अलवर के रास्ते बिहार के मुजफ्फरनगर की तरफ निकल रहा है बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार