मध्य प्रदेश दैनिक मौसम विवरण
पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के मौसम की बात करे तो रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर इंदौर उज्जैन शहडोल संभाग के जिलों में आने के स्थान पर वह भोपाल नर्मदा पुरम ग्वालियर चंबल जबलपुर सागर संभागों के जिलों में सभी स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा
आने वाली 24 घंटों में हमे कहा कितना वर्षा देखने को मिलेंगी मौसम विभाग भोपाल द्वारा आंकड़े
अत्यधिक भारी वर्षा 204.5 mm से अधिक
शिवपुरी श्योपुरकला जिलों में
वज्रपात एवं अत्यधिक भारी वर्षा 115.6 mm se 204.4mm
गुना अशोकनगर ग्वालियर भिंड मुरैना सागर छतरपुर टीकमगढ़ जिलों में
वज्रपात और भारी वर्षा 64.5 mm से 115.5 mm तक
विदिशा रायसेन राजगढ़ बैतूल खंडवा बड़वानी दतिया रीवा मऊगंज सतना जबलपुर छिंदवाड़ा पन्ना दमोह निवाड़ी मेहर जिलों में
झंझावात वाली वर्षा
भोपाल सीहोर नर्मदापुरम हरदा बुरहानपुर खरगोन अलीराजपुर झाबुआ धार इंदौर रतलाम उज्जैन देवास शाजापुर आगर मालवा मंदसौर नीमच सिंगर सिंगरौली सीधी अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी नरसिंहपुर सिवनी मंडला बालाघाट जिला में
अधिकतम तापमान की बात करें तो
जबलपुर संभाग के जिलों में काफी बड़े व शहर सभी संभागों के जिलों में तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ वह ग्वालियर संभाग के जिलों में सामान्य से विशेष रूप से कम रहे सागर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे भोपाल इंदौर उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से कम रहे एवं सभी संभाग के जिलों में सामान्य रहे
नोट : ये जो हम ने आप को मौसम के बारे में जानकारी बताई है ये जानकारी मौसम केंद भोपाल द्वारा जारी किए गए मौसम विवरण से प्राप्त किया गया है