*⛈️मौसम पूर्वानुमान देवीलाल पाटीदार चिरोला*⛈️
दिनांक 25/05/2024
*सिर्फ 3 दिन और गर्मी के बाद मिलेगी राहत,ओर जून की शुरुआत में बारिश*⛈️⛈️
नमस्कार दोस्तो , जय श्री राम, मानसून 2024 की पहली अपडेट में आपका स्वागत है कोशिश रहेगी इस सीजन में भी आपको समय समय पर हल्की फुल्की मौसम की जानकारी आप तक पंहुचाने की🙏तो चलिए जानते हे आगे केसा रहेगा मौसम⛈️
जैसा की आप जानते हे अधिक गर्मी के कारण सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हे लेकिन आने वाले दो तीन दिन के बाद इस गर्मी से राहत मिलने वाली हे ,आज 25 मई हे जेसे जेसे दिन निकलेंगे वैसे वैसे हवा का जोर बढ़ता जायेगा परन्तु अगले तीन दिन गर्म हवाएं बढ़ेगी जिसे हम सामान्य भाषा में लू, कहते हे , ओर 29,30 तक लग भग तेज हवाओं के साथ 5,6 डिग्री तापमान में गिरावट रहेगी 🙏
*चलिए अब जानते हे बारिश कब होगी* हालांकि कल आपको एक दो स्थानों पर हल्की बारिश दिखेगी परंतु अधिक संभावना 1,2से 5 जून के बीच देखने को मिलेगा जिससे इस गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी🙏
*मानसून 2024 कब आएगा एमपी में*
देखिए मानसून को लेकर सभी मौसम एजेंसियों का दावा हे की इस बार समय या समय से पहले आयेगा , परंतु केरल में आने के बाद मानसून के आगे बड़ने में सुस्ती देखने को मिल सकती हे हालांकि इस बात को 1 जून के आसपास आपको मोसम एजेंसियों के वीडियो में भी सुनने को मिलेगी😄
सुस्ती के कारण मानसून एमपी में लगभग अपने समय से 6 से 8 दिन लेट 25 जून के आस पास आयेगा
अभी ये एक मोटा मोटा अंदाजा हे🙏
मानसून 2024 को लेकर और अभी बहुत सारी चर्चाएं हम अगले मेसेज में करेंगे तब तक और स्थितियां क्लियर हो जायेगी और आने वाले दिनों में मौसम विभाग क्या कहता है जानेंगे अगले मेसेज में तब तक जय श्री राम
💐जय जवान जय किसान💐
कृपया मेसेज को अधिक से अधिक फारवर्ड करे धन्यवाद