नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट
अभी आपको कहीं कहीं छुटपुट बारिश देखने को मिल रही है नीमच मंदसौर आगर मालवा उज्जैन के और कुछ ही गांव इंदौर में भी छुटपुट वर्षा देखने को मिल रही है अभी सभी जगह पर बारिश नहीं हो रही है कई गांव छूट रहे हैं हमने मैसेज इसलिए लेट कर रहा हूं कि क्योंकि शादी बहुत है कभी चेंज हो जाए इसीलिए मैं रुका हुआ था लेकिन बारिश कम होने की वजह बारिश और बढ़ती ही जा रही है 1 मई,से 3 तारीख तक छुटपुट वर्षा कहीं भी हो सकती है अभी जो चल रहा है वही चलेगा जो अभी 2 दिन से जारी है बारिश की बढ़ोतरी 4 तारीख से बढ़ेगी उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर, धार ,देवास शाजापुर खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा और ज्यादातर गांव में लपेटे में लेना चालू कर देगा और 5 और 6 को इन सभी जिलों में जोरदार बारिश होगी हो सकता है कहीं-कहीं खेतों में पानी भरने जैसी संभावना बन सकती है और तेज बारिश संभावना है हवा की स्पीड भी ज्यादा रहेगी और कुछ इक्का दुक्का स्थान पर ओलावृष्टि भी हो सकती है अगर कहीं शादी है 4 तारीख से 8 तारीख के बीच मे अगर कहीं पर भी शादी है तो अपने हिसाब से व्यवस्था जरूर कर लेवे यह मेरा सुझाव है बाकी आपको जो उचित लगे वह करिए, ग, इस दौरान बारिश की संभावना जरूर है और आपका गांव अगर बच जाए तो यह आपकी किस्मत और 7,,,8 तारीख को भी बारिश जारी रहेगी 9 तारीख से 12 तारीख के बीच में भी कहीं-कहीं छुटपुट वर्षा चलती रहेगी लेकिन 9 से 12 के बीच में फिर वह छुटपुट वर्षा रहेगी कहीं होगी और कहीं नहीं होगी इस तरह से माहौल हो जाएगा और एक बात और बता दो ,1से 3मई,के बीच में भी छुटपुट बारिश होगी और आने वाले समय में इसमें कुछ बदलाव होता है तो आपको मैसेज द्वारा सूचित कर दिया जाएगा आज के लिए इतना ही धन्यवाद🙏🙏🙏🌧️🌦️💯