*⛈️☔मौसम अलर्ट देवीलाल पाटीदार चिरोला⛈️☔*
दिनांक 25/04/2025
समय सुबह 8:40
*26 अप्रैल से होगी हल्की शुरुआत जबकि 3 मई से होगी जोरदार बारिश*
जी ,हां नमस्कार दोस्तों सुबह की जय श्री राम 26 से mp के कुछ जिलों जैसे खंडवा ,हरदा बैतूल ,भोपाल, सागर आदि जिलों में बादल दिखने शुरू होंगे जिसके कारण कही कही बारिश भी संभव हे जो 30 तक mp के कुछ जिलों में कही कही देते रहेंगे उसके बाद 1 मई से mp के उत्तर पूर्वी जिलों से कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर शुरू होगा जो 3, 4,5,6,7 मई तक दक्षिण पश्चिम mp को कवर करेगा जिसके कारण इन दिनों में नीमच ,मंदसौर ओर रतलाम इन जिलों में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना हे जबकि अन्य जिलों में भी जैसे उज्जैन, धार ,खरगोन, खंडवा ,इंदौर देवास राजगढ़ , आदि सभी जिलों में भी कई स्थानों पर अच्छी बारिश देखने को मिल सकती हे ⛈️🙏
इस दौरान किसान मित्र अपनी फसलों को पानी से बचाने की योजना पहले से बना लेवे
ओर जो किसान अगले हफ्ते अपनी फसल विक्रय करने मंडी जावे तो साथ में त्रिपाल आदि की व्यवस्था साथ में लेकर जावे, मंडी में खुले में अपनी फसल नहीं खाली करे 🙏
व्यापारी बंधु भी अपनी फसल खुले में न छोड़
आम जनता दोपहर बाद की यात्रा से बचे
शादी ,ब्याव जिनके 1 से 8 के बीच हे वो भी उचित व्यवस्था करे क्योंकि इस समय जो बारिश होगी उसके साथ आंधी ,तूफान की प्रबल संभावना हे
कुल मिलकर 30 से 8 के बीच पूरा mp कवर होगा और 30 अप्रैल से 8 मई के दौरान इस समय की बारिश से पिछले कई रिकॉर्ड टूटेंगे धन्यवाद🙏
*मेसेज को अधिक से अधिक भेजे*