नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट
हमने आपको पिछले मैसेज में 19 अगस्त से 8 सितंबर तक बताया था और हमने यह भी कहा था कि 27 से 30 के बीच में दवाई छिड़काव कर सकते हो और हमने यह भी कहा था कि एक सिस्टम बनेगा जो 1 सितंबर से उसका असर दिखाना चालू हो जाए बारिश 30 तारीख को शाम को उज्जैन और इंदौर जिले में देखने को मिली है और आज 31 तारीख को भी कहीं-कहीं बारिश हुई है सुबह अब जानते हैं कि आगे मौसम कैसा रहेगा 1 सितंबर से उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर खंडवा खरगोन बैतूल धार झाबुआ इन सभी जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा 1 सितंबर से और सभी गांव में एक ही दिन में बारिश कवर नहीं करेगी कुछ एक-दो दिन समय लगेगा सभी गांव में 31 को भी छुटपुट कहीं-कहीं चांस रहेंगे और बंगाल की खाड़ी में वह सिस्टम बनकर मध्य प्रदेश के ऊपर देखा जाए तो 3 सितंबर के आसपास पहुंचेग लेकिन वह कमजोर रहेगा लेकिन फिर भी अच्छी तरह से बारिश देगा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी और इसके बाद ऐसा लग रहा है एक और बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन सकता है 7 तारीख के आसपास वह भी इसी तरह मध्य प्रदेश की तरफ बढ़ सकता है उस सिस्टम से बारिश का असर 8 तारीख से 11 के बीच में देखने को मिलेगा सिस्टम बनता है तो 8 से 11 के बीच में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी अगर नहीं बनता है तो फिर हल्की मध्य ही रहेगी इसके बाद एक को सिस्टम 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी में बनेगा वह सिस्टम अच्छा मजबूत हो सकता है इसका असर 14 तारीख से 18 तारीख तक देखने को मिलेगा जो 15 सितंबर के आसपास कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना रहेगी और 19 तक बारिश जारी रहेगी इसके बाद 20 सितंबर से ऐसा लग रहा है की बारिश खुलने जैसा लग रहा है 20 से 24 के बीच में अब यह आने वाले समय में पता चलेगा उस दौरान क्या होता है हमने आपको 1 सितंबर से 24 सितंबर तक अनुमान बता दिया गया है जो 25 दिन का अनुमान बताया है हम हर बार 20 या 25 दिन का अनुमान बताते हैं हमने आपको तीन सिस्टमों के बारे में बताया है और 1 सितंबर से 19 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी बीच में एक-दो दिन ऐसे रहेंगे जो बारिश ना हो लेकिन अब आने वाले समय में अच्छी बारिश होने की संभावना है सभी जगह पर वाटर लेवल कंप्लीट हो सकता है और गरजने वाले बादल ज्यादा बनेंगे इसलिए हमेशा मैसेज याद रखा करें किस तारीख को क्या होना है आज के लिए बस इतना ही धन्यवाद🙏🙏🙏🌧️🌧️🌩️💯💯