*चना बाजार तेजी मंदी रिर्पोट*
देखे चना के बाजार में तेजी मंदी को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु
👇🏻👇🏻👇🏻
-
चना की कीमतों में आ रही तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने स्टॉक लिमिट लगाई है जिससे चना के बाजार में हमे पिछले कुछ दिनों से मंदी देखने को मिली हैं।
-
इस वर्ष चना का कम उत्पादन होने की वजह से चना के बाजार हमे पहली बार 5000 से ऊपर और 7100 के आस पास तक बाजार देखने को मिले है।
-
कम उत्पादन की वजह से चना दाल मिल को भी चना की पूर्ति नहीं हो पा रही है जिससे हमे दिल्ली में चना की कीमत 7150 तक देखने को मिले
-
केंद्र सरकार ने पिछले महीने 200 मेट्रिक टन का स्टॉक सीमा लगाई थी जिस से चने के बाजार में हमे कमी देखने को मिली थी।
-
लेकिन महाराष्ट्र में अकोला लाइन, अमरावती लाइन, जलगांव लाइन और राजस्थान की शेखावाटी नोहर भदरा सवाई माधोपुर लाइन माल की कमी देखने को मिल रही है
-
सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट लगाने के बाद फिर से हमे चने के बाजार में तेजी देखने को मिल रही हैं इस का सबसे बड़ा कारण है माल की पूर्ति नहीं होना और बारिश के मौसम में बेसन की मांग भी बढ़ जाना है
-
आज के चना के भाव नीमच मंडी
-
काटिया चना 6100–6550
-
बढ़िया स्पेशल 6450–6500
एवरेज बेस्ट 6375–6425
एवरेज 6200–6250
विशाल चना 6400–6450
-
जब तक आस्ट्रेलिया में चना की नई फसल नई आ जाती तब तक हमे चने के बाजार में मंदी होने की सम्भावना नहीं दिख रही हैं।
-
व्यापारी भाईयो के अनुसान चना में मांग अच्छी होने से बारिश के सीजन में चने के बाजार में हमे कुछ तेजी देखने को मिल सकती हैं।
-
नोट : किसान भाइयों और व्यापारी बंधु चना को बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे हमे जो जानकारी मिली थी वो आप को बता दी है।