किसान भाइयों इस वर्ष धान, गेहूं, मक्का, चना, सोयाबीन, सरसों, अरहर और मुंग की फसलों में आने वाले समय में हमे क्या तेजी मंदी की स्थती बाजार में देखने को मिल सकते है मूल्य पूर्वानुमान कैलेंडर 2024-25 के अनुसार इस कैलेंडर को देख कर आप अपने माल को किस समय पर बेचना उचित रहेंगे उस का अनुमान लगा सकते है यह कैलेंडर मध्यप्रदेश के विभिन्न कृषि जिंसो के लिए
मध्यप्रदेश कृषि बाजार सूचना केन्द्र, जबलपुर
मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड (मंडी बोर्ड),
भोपाल द्वारा शत प्रतिशत वित्त पोषित कृषि अर्थशास्त्र एवं प्रक्षेत्र प्रबंध विभाग, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर (म.प्र.) के द्वारा प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष के लिए भी तैयार किया गया है जिस को देख कर समस्त किसान और व्यापारी भाई कृषि जींस को क्रय विक्रय हेतु इसका उपयोग कर सकते है।
आवश्यक सूचना :-
1. मूल्य पूर्वानुमान विगत 20 वर्षों के आंकड़ों के सांख्यिकी अध्ययन के आधार पर तैयार किये गये है।
2. बाजार में विभिन्न कारकों के कारण वास्तविक बाजार एवं पूर्वानुमान मूल्य में अंतर सम्भावित है।
3. कृषि बाजार में जिंसों की बिक्री हेतु पूर्वानुमान मूल्य के साथ अपने ज्ञान एवं अनुभव का उपयोग अवश्य करें।
4. समस्त पूर्वानुमान FAQ गुणवत्ता पर आधारित है।