*चीन मे पुराने लहसुन का स्टॉक इतिहास के सबसे निचले स्तर पर*
*नई फसल मे रहेगा उच्च स्तर*
चीन का वर्ष 2023 का बुआई और रकबा असामान्य रूप से 20% तक कम रहा था जिसकी असर वर्ष के आखिरी महीने मे दिखना शुरू हो गया है. चीन मे पुराने लहसुन का स्टॉक इतिहास के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. यौहाङ डेटा टीम के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबित मार्च महीने मे करीब 360000 टन की निकास के साथ चीन मे 13 लाख टन स्टॉक बचा था. अप्रैल मे चीन ने 375000 टन की निकास के साथ करीब 9.5 लाख टन का ओफिसीयल इंवेतरी बची है. चीन का रेग्युलर निकास नई फसल शुरू होने मे अभी एक से दो महीने लग सकते है. इसके बीच मे फेस्टिवल के बाद चीन की लोकल ग्राहकी भी काफी रहती है इस वजह से नई फसल की शुरू मे चीन स्टॉक के अंतिम स्तर पे पहुंच जायेगा जो ऐतिहासिक होगा. दूसरी तरफ हर एरिया मे फसल मे उत्पादन कमजोर और कम होने की रिपोर्ट आ रही है मौसम की प्रतिकूलता से इस हिसाब से आने वाले पुरे साल मे चीन एक उच्च स्तर के लेवल से ही व्यापार कर पायेगा. निर्जलित लहसुन मे भी चीन एक लो इंवेतरी से चल रहा है जो और उछाल की संभावना जाहिर कर रहा. चीन इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म मे भी इसी कम स्टॉक की रिपोर्ट से हलचल है.
Source : Jinxiang County Garlic Industry Assosiation. Jinxiang.