🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌿 *मेथी तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌿
*दिनांक : 6 अप्रैल 2025 रविवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव* 🧄🥜🌽
किसान भाइयों जैसे आप को पता होगा हम समय समय पर आप को फसलों के तेजी मंदी के बारे में जानकारी देते हैं और खरीदने बेचनी की सलाह भी देते हैं ताकि आप को अपनी फसल का उचित दाम मिल सके इसी कड़ी में हम आज मेथी में तेजी मंदी के बारे में बात करने वाले हैं किसान भाइयों मेथी में अभी जो वर्तमान भाव है यह से आने वाले समय में 500 से 1000 तक की तेजी की संभावना है डिमांड अनुसार कुछ भी कम ज्यादा हो सकता हैं किसान भाइयों यदि आप मेथी का स्टॉक करना चाहते हैं तो अभी उचित समय है अभी मेथी 4500 से 5000 की रेंज में मिल रहा है किसान भाइयों व्यापारी भाइयों से जानकारी मिली हैं कि बहुत जल्दी मेथी में तेजी आने वाली हैं कम से कम 500 की तेजी तो संभावित है उस से ऊपर कुछ भी तेजी बन सकती हैं ऐसा व्यापारी भाइयों का कहना हैं
*नोट : किसान भाइयों हमे जो जानकारी है किसान हित के लिए आप को बता दी है मेथी को बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे*