*
नमस्कार किसान भाइयों*
*
सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
*
*दिनांक : 4 अप्रैल 2025 शुक्रवार*
*रिपोर्ट : डेली मंडी भाव*
किसान भाइयों हम ने आप को पिछली पोस्ट में सोयाबीन की तेजी के बारे में बताया था और हुआ भी वैसा ही है सोयाबीन 4500 के आंकड़े को पार कर गया है लेकिन दो दिन के अंदर सोयाबीन में 100रु तक की नरमी आ गई है इस का प्रमुख कारण अमेरिका का टैरिफ प्लान लगाने से विदेशी बाजार भी कुछ डाउन हुआ है और सोयाबीन प्लांट भाव भी नरम हुआ है इस वजह से नरमी आने का कारण है लेकिन सोया डीओसी और सोया तेल में अच्छी डिमांड अभी भी बनी हुई है तो सोयाबीन भाव में ज्यादा नरमी की संभावना नहीं है कुछ व्यापारी भाइयों से जानकारी मिली है कि सोयाबीन यहां से 75 से 100 और नरम हो सकते हैं अगर आने वाले दिनों में सोयाबीन 4350 के आस पास तक बाजार टिक जाते हैं तो आगे तेजी की पूरी संभावना बनेगी अब ये देखना होगा कि बाजार उस रेंज में टिकता है या और ज्यादा नरम होता हैं पिछले कुछ दिनों में जो तेजी आई है इस में कुछ स्टॉकिस्ट सोयाबीन बेचने में भी लगे हुए हैं इस वजह से आवक भी देखने को मिली है और कुछ स्टॉकिस्ट सोयाबीन के बाजार में ज्यादा नरमी के मूड में नहीं हैं इसलिए आगे तेजी का ये कारण भी बन सकता हैं अब आगे की जानकारी आप को समय पर बता दी जाएंगी
*नोट : किसान भाइयों हमे जो जानकारी प्राप्त हुई है किसान हित के लिए आप को बता दी है सोयाबीन को बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे*