🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*🌿🌿सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌿
*दिनांक : 1 अप्रैल 2025 मंगलवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव* 🧄🥜🌽
किसानों भाइयों के बहुत सारे कॉल और sms आ रहे हैं कि सोयाबीन में आगे तेजी मंदी की क्या संभावना है तो आप को इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी प्राप्त हो जायेंगी किसान भाइयों पिछले कुछ समय से सोयाबीन के भाव बॉटम लेवल पर आ गए हैं जिसे से किसानों को अपनी सोयाबीन फसल खेती की लागत भी नहीं निकल रही हैं आने वाले कुछ ही समय में सोयाबीन के भाव 4500 के आस पास होने वाले हैं इस का सब से बड़ा कारण है नाफेड ने सोयाबीन की बिकवाली रोक दी है सोयाबीन में आप को कल से सभी मंडियों में तेजी देखने को मिल सकती हैं अभी कुछ समय से सोयाबीन प्लांट भाव में भी तेजी का रुक देखने को मिला है व्यापारी भाइयों से मिली जानकारी अनुसार सोयाबीन में आगे तेजी की पूरी संभावना है ये देखना होगा कि ये तेजी 4500 के आस पास तक ही सीमित रहती हैं या फिर 5000 पार कर जाएंगी ये सब अब सोयाबीन प्लांट भाव के ऊपर निर्भर करेगा आगे की और कितना तेजी मंदी की संभावना बनती है आप को समय समय पर हमारे ग्रुप के माध्यम से बता दिया जाएगा