🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
किसानों के सवाल इस वर्ष लहसुन का रकबा बढ़ा है तो लहसुन को क्या फेकना पड़ेगा
दिनांक : 19 मार्च 2025 बुधवार
रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव 🧄🥜🌽
सभी किसानों के मन में ये डर बैठा हुआ है कि इस वर्ष लहसुन का रकबा बढ़ा हुआ है तो लहसुन को फेंकने जैसे स्थिति बन सकती हैं क्या तो किसान भाई आप को बता दे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है इस वर्ष भी लहसुन के अच्छे भाव मिलेंगे लेकिन पिछले 2 वर्ष में मिले उतना नहीं मिलेंगे लेकिन लहसुन को फेंकने जैसे स्थिति नहीं बनेंगे इस वर्ष लहसुन का रकबा बढ़ा हुआ जरूर है लेकिन प्रकृति के आगे किसी की नहीं चलती हैं अंतिम समय में पानी का कम होना, थिप्स का आना, लहसुन में सेंटेंट होने की समस्या आना, बड़ी साइज और बॉक्स क्वॉलिटी कम बनना ये सभी लहसुन के अच्छे उत्पादन को प्रभावित कर रहा है इस वजह से लहसुन में ज्यादा उत्पादन नहीं निकल रहा है हम ने पिछली पोस्ट में आप को बताया था आने वाले मार्च के 15 दिन में हमे लहसुन में तेजी देखने को मिलेंगी और हुआ वैसा ही है अपनी फसल को प्रत्येक तेजी में थोड़ा थोड़ा करके बेचना इस वर्ष के लिए अच्छा रहेगा किसान भाइयों आप सभी के मन में ये सवाल होंगा की इस वर्ष लहसुन कहा तक बिक सकता हैं तो हम आप को बता दें लहसुन के विशेषज्ञों का कहना हैं कि 5-7 हजार से लेकर 12 हजार और डिमांड अच्छी निकलती हैं तो 15 हजार तक लहसुन बिक सकता हैं लेकिन आप को पूरे वर्ष आवक को सीमित मात्रा में रखना होगा लेकिन अभी जैसे ही सभी राज्यों की लहसुन मंडियों में आना शुरू होगा उस समय लहसुन में हमे नरमी देखने को मिलेंगी किसान भाइयों फसल आप ने तैयार करी है बेचने का निर्णय अपने विवेक से करे बहुत सारे लोग अफवाह फैलाने का काम भी कर रहे हैं
*नोट : किसान भाइयों इस वर्ष लहसुन में तेजी मंदी होती रहेंगी एक रफ्तार से तेजी नहीं चलेंगी इसलिए अपनी फसल को प्रत्येक तेजी में बेचने का निर्णय आप के लिए अच्छा लाभदायक होगा बाकी आप को जैसा उचित लगे वैसा आप कर सकते हैं*
ये रिपोर्ट 16 मार्च 2025 के दिन बनाई और मार्केट भी वैसा ही चल रहा है👇👇👇👇👇
🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🧄🧄🧄🧄🧄
*लहसुन को लेकर आने वाले 15 दिन अच्छे रहने की संभावना*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों 31 मार्च से पहले लहसुन में 500 से लेकर 1500 तक की तेजी की संभावना बन रही हैं थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है किसान भाइयों लहसुन बेचने का निर्णय अपने विवेक से लीजिए और एक बात का विशेष ध्यान रखें आवक को सीमित मात्रा में रखते हैं तो तेजी और भी ज्यादा बन सकती हैं
*नोट : अपने माल को प्रत्येक तेजी में थोड़ा थोड़ा बेचने का निर्णय इस वर्ष के लिए अच्छा रहेगा बाकी आप को जैसा उचित लगे वैसा कर सकते हैं इस पोस्ट में मार्च माह तक की संभावना बता दी है आगे की जानकारी फिर से बता दी जायेगी इस ग्रुप में ही*