धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट
🙏🏻 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏🏻
धनिया फसल के बुवाई की बात करे तो पिछले वर्ष से इस वर्ष बुवाई के आंकड़े कम ही देखने को मिल रहे हैं गुजरात में बुवाई समान है लेकिन मध्यप्रदेश और राजस्थान में 75% बुवाई का अनुमान बताया जा रहा है बुवाई कम होने का सबसे बड़ा कारण पिछले 2 वर्ष से धनिया के बाजार न्यूनतम रहे इस वजह से किसानो का रुझान बुवाई में कम रहा है और 2 वर्ष तक धनिया का स्टॉक करने वाले व्यापारी को भी नुकसान ही हो रहा है इसलिए व्यापारी ने भी धीरे धीरे करके स्टॉक को निकाल रहे हैं अब पुराना स्टॉक भी ज्यादा मात्रा में नहीं रहा है इसलिए आने वाले फसल वर्ष में धनिया के भाव हमे अच्छे देखने को मिल सकते है अभी जनवरी और फरवरी 2025 तक 20 से 25 रु प्रति किलो के हिसाब से धनिया के भाव बढ़ने की उम्मीद है अभी नीमच मंडी में धनिया ऊपर में 7700 तक बिक रहा बहुत जल्दी 10 हजार के आंकड़े के पास पहुंचने की उम्मीद है।
*किसान भाइयों धनिया को बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से निर्णय ले*