रामगंजमंडी 15 जुलाई 2024 धनिया आवके 2800 बोरी मार्केट स्टेन्ड पोजिशन।
★धनिया बादामी 6000 रु से 6400 रु
ईगल 6500 से 6800 रु
स्कूटर 6900 रु से 7500 रु
सिंगल पैरट 7800 रु से 8600 रु
डबल पैरट 8900 रु से 10000 रु
बेस्ट ग्रीन 10500 रु से 11500 रु
धनिया पुराना 5400 रु से 6300 रु।
◆◆◆आवके धनिये की आज 2800 बोरी के आसपास बनी हुई रही, बाजार बनी हुई आवको में आज शुरुआत से ही समान तथा बनी हुई पोजिशन पर स्टेन्ड भावो पर खुले थे व लगभग पुरो नीलामी ले दौरान 50 से 75 रु के अप-डाउन के साथ चलते रहे व नीलामी के आखिर में जाकर बाजार स्टेन्ड भावो पर ही बंद हुए लेवाली आज भी बारिश के मौसम के चलते थोड़ी कमजोर ही बनी रही लेकिन माल रेंज में ही बिकते रहे। आल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी मालो में 50 से 75 रु के अप-डाउन के साथ बेगर किसी तेजी व मंदी के अपने स्टेन्ड भावो पर बने हुए रहे।।