🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*सभी फसलों के भाव की इस सप्ताह की सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट*
*दिनांक : 4 मई 2025 रविवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
*लहसुन*
लहसुन में इस सप्ताह बाजार समान रहा अच्छे क्वॉलिटी और स्टॉक वाले माल में लेवाली शानदार देखने को मिली
*पोस्तदाना*
पोस्ता दाना में इस सप्ताह 2000 से 2500 की तेजी रही लेवाली भी शानदार देखने को मिली
*सोयाबीन*
सोयाबीन में बाजार 50 तेजी मंदी के साथ सामान रहा नाफेड की खरीदी से
*कलौंजी*
कलौंजी में इस सप्ताह 500 से लेकर 700 तक की तेजी देखने को मिली ऊपर में 19800 से 20600 तक बाजार रहे बीच में एक दिन 21000 होकर बाजार नरम हुआ था
*गेहूं*
गेहूं में बाजार समान रहा लोकवान गेहूं में बाजार अच्छे देखने को मिली 2800 से 2900 तक बिके
*अजवाईन*
अजवाईन में इस सप्ताह सभी क्वॉलिटी में 500रु तक की तेजी रही
*मुंगफली*
मुंगफली में इस सप्ताह 100 की तेजी मंदी रही कुल मिलकर बाजार समान देखने को मिली
*चना*
चना में शुरुआत में बाजार 50 नरम खुला था और अंत में 50 से 75 तेज रहा चना में कुल मिलकर 25 तेज रहा
*अलसी*
अलसी में इस सप्ताह 150 से 200 तेजी देखने को मिली ऊपर में 7550 तक बाजार पहुंचा
*मसूर*
मसूर में शुरुआत से बाजार समान रहा था शनिवार को 50 तेज हुआ ऊपर में 6431 रहा था
*रायड़ा*
रायड़ा में इस सप्ताह 100 से 150 की तेजी रही ऊपर में 5800 से 5950 तक बाजार पहुंचा शनिवार को कुछ नरमी देखने को मिली थी
*किनोवा*
किनोवा में इस सप्ताह बाजार शुरू से समान रहा अंत में 150 तेज रहा
*चिया सीड*
चिया में इस सप्ताह 300 से 500 की तेजी देखने को मिली 14200 से ऊपर में 14700 तक पहुंचा
*अश्वगंधा*
अश्वगंधा में इस सप्ताह पेंसिल क्वॉलिटी में बाजार 500 तेज रहे ऊपर में 32500 तक बाजार रहा
*अकरकरा*
अकरकरा में इस सप्ताह अच्छी तेजी देखने को मिली बाजार 30000 तक पहुंचा
*अश्वगंधा पाला*
अश्वगंधा पाला में इस सप्ताह 100 की नरमी देखने को मिली ऊपर में 600 तक रहा
*प्याज, डालर चना, मैथी, धनिया, उड़द, इसबगोल, तिल्ली बाकी सभी फसलों में बाजार समान रहा*
*नोट : किसान भाइयों साप्ताहिक तेजी मंदी की जानकारी आप को अच्छी लगी हो तो अपने साथी किसान भाई तक जरूर शेयर करे इस रिपोर्ट को*
अपने साथी किसान भाइयों को डेली मंडी भाव के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने के लिए लिंक को जरूर शेयर करे