
🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌿 *सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌿
*दिनांक : 23 अप्रैल 2025 बुधवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🙏
किसान भाइयों हम ने 19 अप्रैल 2025 शनिवार को पोस्ट बनाई थी और बताया था कि आप अभी सोयाबीन बेच सकते हैं आगे नरमी आने वाली हैं तो आप ने देखा होगा अभी 3 से 4 दिन में 200 तक की मंदी हो गई है इस का प्रमुख कारण सरकार ने नाफेड के जरिए सोयाबीन की बिकवाली का टेंडर जारी कर दिया है इस टेंडर में करीब 23000 टन की बिकवाली की है जिस में महाराष्ट्र में 4411 से 4512 के बीच बिकवाली का टेंडर पास किया है वहीं मध्य प्रदेश के लिए 4350 से 4431 के बीच बिकवाली का टेंडर पास किया है नाफेड के इस टेंडर से सोयाबीन के मार्केट में कमजोरी का रुख देखने को मिलेगा लेकिन लगातार बिकवाली बनी रहने से बड़ी तेजी की संभावना कम दिख रही हैं लेकिन निचे के भाव में ज्यादा माल नहीं छोड़ेगा इसलिए गिरावट भी ज्यादा नहीं रहेंगी व्यापारी भाइयों का कहना हैं कि सोयाबीन में अभी मंदी आने का कारण नाफेड का टेंडर इस वजह से मार्केट में मंदी आने का प्रमुख कारण रहा है।
*नोट : किसान भाइयों मार्केट में होने वाली प्रत्येक तेजी मंदी की जानकारी हम आप तक शेयर कर रहे है ताकि आप उचित समय पर उचित दाम पर अपनी फसल बेचने का निर्णय ले सके हम ने आप को 5 दिन पहले ही मंदी की बोल दिया था और हुआ भी वैसा ही है इसी तरह की जानकारी हम आप को समय समय पर हमारे ग्रुप के माध्यम से देते रहेंगे*