🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌿 *देशी चना तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌿
*दिनांक : 23 अप्रैल 2025 बुधवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
- किसान भाइयों दिल्ली लाइन में ग्राहकी कमजोर होने से चने के बाजार में नरमी देखने को मिल रही हैं उस का असर आज भी मंडियों में देखने को मिलेंगे आज भी बाजार कुछ नरम ही देखने को मिलेगा ।
किसान भाइयों चने की कीमतों में कुछ समय के लिए नरमी देखने को मिल सकती हैं ज्यादा मंदी की संभावना नहीं है 5650 के आस पास तक हो जायेंगी दिल्ली चना अभी 5700 से 5950 की रेंज में उतार चढ़ाव के साथ यहीं पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन जैसे ही चना का मूल्य 6000 पार करता हैं तो फिर 6400 से 6500 रु ऊपर तक हो जायेगा उस से ज्यादा तेजी की संभावना हमे नहीं दिख रहा है
*किसान भाइयों आप अभी चना को रोक सकते हैं आने वाले समय में तेजी की पूरी संभावना लग रही हैं* चना का मूल्य जैसे ही 6000 से 6500 की रेंज में आ जाए तब आप चना को बेच कर फ्री हो सकते हैं
व्यापारी भाइयों से मिली जानकारी अनुसार दिल्ली चना का मूल्य 5650 के स्तर से ना टूटे तो आगे गिरावट की संभावना नहीं रहेंगी लेकिन जैसे ही 6000 के स्तर को पार करता हैं तो आगे 6500 तक जाने की पूरी संभावना रहेंगी - *नोट : किसान भाइयों हमे जो देशी चने के भाव में आगे तेजी मंदी की जो जानकारी प्राप्त हुई है आप को बता दी है अब चना बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे*