कपास, धनिया, जीरा, हल्दी,ग्वार का NCDEX मार्केट क्या
*कपास NCDEX अप्रैल-25 : टेक्निकल*
मुंबई : कपास वायदा के भाव को ऊपर में 1,475 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद तथा नीचे में इसके भाव को 1,445 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अत: निवेशक अभी नई पोजिशन नहीं बनाएं, तथा पहले रेजिस्टेंस को ब्रेक करने दें। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।
*धनिया NCDEX मई-25: टेक्निकल*
मुंबई : धनिया वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके बिक्री सौदों में 7,879 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा नीचे में भाव 7,444 रुपये तक आ सकते हैं, उसके बाद भाव 7,215 रुपये तक आने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।
*जीरा NCDEX मई-25: टेक्निकल*
मुंबई : जीरा वायदा के भाव में तेजी आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके खरीद सौदों में 23,501 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा ऊपर में भाव 25,500 रुपये तक जा सकते हैं, उसके बाद भाव 27,000 रुपये तक जाने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।
*हल्दी NCDEX मई-25: टेक्निकल*
मुंबई : हल्दी वायदा के भाव को ऊपर में 15,600 रुपये पर रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद तथा नीचे में इसके भाव को 13,400 रुपये पर सपोर्ट मिलने के आसार। अत: निवेशक अभी नई पोजिशन नहीं बनाएं, तथा पहले रेजिस्टेंस को ब्रेक करने दें। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं
*ग्वार गम NCDEX मई-25: टेक्निकल*
मुंबई : ग्वार गम वायदा के भाव में गिरावट आने का अनुमान, इसलिए निवेशक इसके बिक्री सौदों में 10,305 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं, तथा नीचे में भाव 9,650 रुपये तक आ सकते हैं, उसके बाद भाव 9,000 रुपये तक आने की उम्मीद। अतः इसी के अनुसार रणनीति बनाएं।