🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌿 *सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌿
*दिनांक : 19 अप्रैल 2025 शनिवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों आप को पता होगा सोयाबीन के भाव में होने वाली तेजी मंदी की खबर हम आप को समय समय पर बता रहे है ताकि आप सोयाबीन बेचने का निर्णय सोच समझ कर ले सके किसान भाइयों सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को सरकार फिर से नाफेड के जरिए खुले बाजार में सोयाबीन बेचने के लिए टेंडर रिलीज करेगी अगर सरकार बिक्री का निर्णय लेती है तो सोयाबीन के भाव में नरमी की संभावना बन जाएंगी जिस वजह से प्लांट भाव भी कम हो जाएंगे वर्तमान भाव से और बाजार में कम भाव पर सप्लाई का फ्रेशर बढ़ जाएगा बाजार में चल रही इस खबर से कल भी सोयाबीन के प्लांट भाव में नरमी देखने की मिली थी उस का असर आज मंडियों में भी देखना को मिलेगा और सोयाबीन के बढ़ते भाव पर एक बार फिर से कीमतों पर रोक लग जाएंगी व्यापारी भाइयों से मिली जानकारी अनुसार भी अगर सरकार टेंडर जारी करती है तो बाजार में हमे नरमी देखने को मिलेंगी
*नोट : किसान भाइयों अगर आप को पैसे की जरूरत है और आप सोयाबीन बेचना चाहते हैं तो आज के दिन बेच सकते हैं सोमवार को सरकार द्वारा लिया जाने वाला फैसला किसी भी करवट ले सकता हैं*
*सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नाफेड सोयाबीन नीलामी – 21 अप्रैल 2025 सोमवार को होगी*
*नीलामी समय:* सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक
*मैचिंग राउंड:* दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक