नमस्कार किसान भाईयो
डेली मंडी भाव के इस प्लेटफार्म पर आप का स्वागत है।
इस पोस्ट में आप को खरपतवार नाशक दवाई के बारी में जानकारी प्राप्त होने वाली जो 45 दिन तक खेत में खरपतवार को नियंत्रण करती हैं
किसान भाईयो बारिश का मौसम शुरू हो गया है और बहुत सारे क्षेत्र में अच्छी बारिश होनी की वजह से किसान भाई सोयाबीन की बुवाई में लग गई है लेकिन किसान भाईयो के सामने अपने खेत में एक बहुत बड़ी समस्या आने वाली है खरपतवार की
हमे कोन से खरपतवार नाशक दवाई का प्रयोग करना चाहिए हम आप को इस पोस्ट के माध्यम से आप को बताने वाले है अगर आप इस खरपतवार नाशक का प्रयोग करते है तो आप 40 से 45 दिन तक खरपतवार को अपने खेत मे उगने से रोक सकते है।
👉 पेंडीमेथेलीन 30% + इमिजाबाईपर 2% खरपतवार नाशक दवाई ?
किसान भाईयो हम ने आप को जो पेंडीमेथेलीन 30% + इमिजाबाईपर 2% दवाई के बारे में बताया है ये मार्केट में बहुत सारी कंपनी की मिल जाएंगी आप को जो अपने बजट में मिले उसे आप खरीद कर खेत में प्रयोग कर सकते है देखे पूरी जानकारी कब प्रयोग करना है, कितनी मात्रा में प्रयोग करना है,
👉कब प्रयोग करना चाहिए ?
किसान भाईयो इस दवाई को आप को बुवाई से पहले प्रयोग कर सकते है किसान भाईयो इस बात का आप विशेष ध्यान रखे कि बीज का अंकुरित होने से 72 घंटे पहले आप को इस दवाई का प्रयोग करना जरूरी है
👉आवश्यक मात्रा प्रति हेक्टेयर
किसान भाईयो इस दवाई का प्रयोग आप को प्रति हेक्टेयर 2.5 लीटर के हिसाब से प्रयोग करना होगा
👉 कौन कौन से खरपतवार नाशक नियंत्रित होते हैं?
किसान भाईयो यदि आप के खेत में सकरी या चौड़ी पत्ती का खरपतवार को नियंत्रण करना चाहते है तो आप को इस दवाई का प्रयोग जरूर करना चाहिए
नोट : किसान भाईयो इस दवाई का प्रयोग यदि आप कर रहे है तो उस को सोयाबीन बीज अंकुरित होने से 72 घंटे पहले या फिर बुवाई से पहले ही प्रयोग करे
किसान भाईयो हम ने आप को इस पोस्ट के माध्यम से आप को पेंडीमेथेलीन 30% + इमिजाबाईपर 2% दवाई के बारी में बताया है ये क्या काम करता है कितना प्रति हेक्टेयर प्रयोग करना होता है इस को कब प्रयोग करना चाहिए सारी जानकारी आप को मिल गई होंगी
– खरपतवार प्रबन्धन हेतु आवश्यक सावधानियोंः-
* खरपतवारनाशी के उपयोग का पूर्ण लाभ लेने के लिये अनुशंसित पानी की मात्रा (150-200 ली. / एकड़) का ही उपयोग करना चाहियें।
* अनुशंसित नोजल (फ्लेट फॅन या फ्लड जेट) नोजल का उपयोग करना चाहिये।
* खरपतवारनाशी का उपयोग नमीयुक्त भूमि में करना चाहिये।
* खरपतवारनाशी रसायन को उचित मात्रा में तथा उचित समय पर छिडकना चाहिये।
* खरपतवारनाशी का छिडकाव पूरे खेत में समान रूप से होना चाहिये।
* एक ही खरपतवारनाशक का बार बार उपयोग न करे अर्थात रसायन चक्र अपनाना चाहिये।
प्रयोग करते समय यह ध्यान रखना चाहिये कि रसायन शरीर पर न पड़े। इसके लिये विशेष पोशाक, दस्ताने, चश्में इत्यादि का प्रयोग करना चाहिये।