नमस्कार किसान भाइयों
डेली मंडी भाव के इस प्लेटफार्म पर आप का स्वागत है।
किसान भाईयो यदि आप मध्यप्रदेश राज्य के किसान हैं तो मध्यप्रदेश राज्य की सरकार किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध करा रही हैं जिस मे आप को रोटावेटर एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/ जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/ मल्टीक्रॉप प्लान्टर इन कृषि यंत्र को सब्सिडी पर प्राप्त करने के लिए आप को आवेदन करना होंगा
👉 आवेदन की प्रकिया?
दिनांक : 19 जून 2024 बुधवार दोपहर 12 बजे से 26 जून 2024 बुधवार तक आप को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन वो ही किसान कर सकते है जिस के पास कूद के नाम से ट्रैक्टर हो और आप को आवेदन से पहले डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) की धरोहर राशि जमा करनी होंगी सहायक कृषि यंत्री के नाम से
👉डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)धरोहर राशि क्या होती हैं?
ई कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन करते समय, आपको निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अपने बैंक खाते से लगाना होता है यह ड्राफ्ट आपको अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होता है धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जाता है
नोट : अगर किसान भाई ने डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) धरोहर राशि जमा करता है और कृषि यंत्र की लॉटरी की लिस्ट में अगर किसान का नाम नहीं आता है तो धरोहर राशि किसान को वापस दे दी जाती हैं जिला के सहायक कृषि यंत्री के द्वारा
👉 इन कृषि यंत्र पर मिलेंगी सब्सिडी
1. रोटावेटर (Rotavator)
2. सीड ड्रिल एवं सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल (Seed Drill and Seed cum Fertilizer Drill)
3. जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल (Zero Till Seed cum Fertilizer Drill)
4. रेज्ड बेड प्लान्टर (Raised Bed Planter)
5. रिजफरो प्लान्टर (Ridge-Furrow Planter)
6. मल्टीक्रॉप प्लान्टर (Multicrop Planter)
👉 कौन कौन से कृषि यंत्र पर कितनी धरोहर राशि जमा करनी होगी?
1. कृषि यंत्र रोटावेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)
2. कृषि यंत्र सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/ जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल/ रेज्ड बेड प्लान्टर/ रिजफरो प्लान्टर/ मल्टीक्रॉप प्लान्टर हेतु राशि रू. 2,000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)। –
👉 आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
2. आधार कार्ड पंजीकृत मोबाईल नम्बर (Aadhar Registered Mobile Number)
3. ट्रेक्टर RC कार्ड (Tractor RC Card)
4. समग्र आईडी (Samagra ID)
5. भू-अभिलेख पावती (Land Record Booklet)
6. डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft)
👉 कृषि यंत्र लॉटरी की लिस्ट कब तक जारी होगी
प्राप्त आवेदनों के आधार पर, 27 जून 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी।
किसान भाईयो हम उम्मीद करते है कि इस पोस्ट के माध्यम से आप को सारी जानकारी कृषि यंत्र सब्सिडी पर प्राप्त करके के लिए अच्छी तरह से समझ में आ गई होंगी