धनिया तेजी मंदी रिपोर्ट
धनिया में जुलाई तक तेजी की संभावना बहुत कम दिख रही है
▪️ *अनेक मंडियों में पिछले दिनों धनिया ऊँचे भाव से 5 रु प्रति किलो एवं कुछ मंडियों में 7-8 रु प्रति किलो तक घट गया है! एम.पी और राजस्थान में धनिया की कुल आवक प्रतिदिन 80 हजार से 1 लाख बोरी होती है!*
▪️ *दोनों राज्यों में अगले 8-10 दिनों तक ऐसी ही आवक बनी रहने की उम्मीद है! दोनों राज्यों में सीजन की 40% स्टॉक पहले ही पूरा हो गया है। फ़िलहाल धनिया की मांग कम है और आवक अच्छी है, इसलिए भाव अभी भी 1-2 रु किलो घटबढ़ होती रहेगी!*
▪️ *जुलाई तक धनिया में कोई बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। धनिया की निर्यात मांग पिछले साल से कम है। रूस से धनिया का आयात नहीं हो रहा है और आगे का आयात इस बात पर निर्भर होगा कि वहां नई फसल कैसी आती है। रूस में सितंबर-अक्टूबर धनिया की नई फसल आ जाएगी!*
▪️ *घरेलु मसाला कंपनियों की धनिया की मांग पूरी हो गई है, अब वो जरूरत की खरीदी कर रही हैं! इस साल धनिया में स्टॉकिस्टों की मांग भी कम है, क्योंकि पुराना धनिया का काफी बड़ा स्टॉक अभी भी पड़ा हुआ है और जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, कोई भी नई खरीदी के मूड में नहीं है।*
नोट : साथियों हमे जो जानकारी मिली थी वो आप को बता दी है अब आप अपने विवेक से काम करे माल बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है