*देसी चना तेजी मंदी रिपोर्ट*
*दिनांक : 21 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट*
1. 👉 देसी चने की आई हुई फसल अनुकूल नहीं है एवं पाइप लाइन में माल भी नहीं है,
2. 👉जिस कारण दाल मिलों को देसी चना नहीं मिल पा रहा है।
3. 👉दूसरी ओर उत्पादन में कमी को देखते हुए चौतरफा स्टॉकिस्ट लिवाली करने लगे हैं,
4. 👉जिस कारण इसके भाव आज भी 200 रुपए बढ़कर 6350/6375 रुपए प्रति कुंतल हो गए हैं।
5. 👉वर्तमान भाव में अभी भी घटने की गुंजाइश नहीं है।
चना साप्ताहिक रिपोर्ट- चना में बाजार में सुधार की संभावना,
6. 👉आवको का प्रेशर रहा कमजोर – चना में यहाँ से तेजी में मुनाफा भी बांध कर चले,
7. 👉एक बार अप्रैल में अच्छा भाव मिल सकता है, अभी बिक्री बढ़ने का समय है, यहां एक अच्छी तेजी का मन है,
8. 👉अभी आवके भी घट गई है, लगभग सभी राज्यों में आवक का उतना जोर नहीं है.
9. 👉तेजी के कारण अन्य दाल महंगी + बेसन सत्तू की डिमांड का समय + शादी सीजन चालू = बाजार सुधार की संभावना. फिलहाल मुनाफा वसूली को छोड़ गिरावट का कोई कारण नहीं समझ आ रहा है.
10. 👉दिल्ली चना रेंज 6250 / 6650 / 7050. रायपुर चना बिल्टी रेंज 6450 / 6650 / 7250.
========================