चना तेजी मंदी रिपोर्ट
नमस्कार साथियों
वर्तमान समय में मंडियों में आवक का फ्रेशर होने से चना के भाव में गिरावट दर्ज की गई है अभी जो भाव चना के मिल रहे हैं वो समर्थन मूल्य के आस पास चल रहे हैं किसी-किसी मंडी में समर्थन मूल्य से 200 से 300 तेज है तो किसी मंडी में समान भी है
इस वर्ष उत्पादन की बात करे तो पिछले वर्ष से कम है लेकिन mp के कुछ इलाकों जैसे नीमच मंदसौर और इन से जुड़े राजस्थान के कुछ क्षेत्र में जरुर रकबा बड़ा है
अभी जो वर्तमान में चने के बाजार भाव है इस से अगर कुछ कमी होते हैं या समर्थन मूल्य के समान भी रहते हैं तो इन भाव पर स्टॉकिस्ट सक्रिय हो गई है
इस वर्ष चुनाव का वर्ष होने के कारण सरकार महंगाई काबू में रखने का प्रयास करेंगी लेकिन अगर सरकार महंगाई काबू करने का कदम नही उठाती है तो चना के भाव में तेजी देखने को मिलेंगी और एक अनुमान है की 6500/क्विंटल के आस पास तक बिक सकता है हो सकता है इससे भी ऊंचे बाजार रह सकते हो कुल मिलाकर इस वर्ष चने का भविष्य इस वर्ष मजबूत दिख रहा है
नोट : साथियों हमे जो तेजी मंदी की जानकारी मिली थी वो आप को बता दी है अगर आप को माल बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है वो आप अपने विवेक से काम करे