मौसम पूर्वानुमान डिजिटल दरबार द्वाराm
मौसम अलर्ट
सबसे तेज सबसे सटीक (11 से 20 सितंबर)
हर व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाएं
साथियों पिछली पोस्ट के अनुरूप मैंने जिस बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का वर्णन किया था उसका आज 10 सितंबर को टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला यह स्थिति रुक-रुक कर खंड स्वरूप आगामी 20 सितंबर तक चलने वाली है जिसमें पूरे प्रदेश में लगातार बारिश कहीं ना कहीं होती रहेगी। 11 सितंबर को भोपाल राजगढ़ विदिशा खंडवा उज्जैन इंदौर देवास और इनसे सटे आसपास के जिलों में टुकड़ों में भारी बारिश के संकेत हैं। बाकी जिले भी हल्की मध्यम बारिश देखते रहेंगे। अतः नदी नालों से दूर रहे एवं अपने पशुओं को नदियों के किनारे से दूर सुरक्षित स्थान पर बांधे। आपका कृषक मित्र सुमेरसिंह सिसौदिया (डिजिटल दरबार)
पलासिया गंभीर जिला इंदौर