
नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट
हमने पिछला मैसेज 18 सितंबर को बताया था और हमने बारिश दो अक्टूबर तक बताई थी वैसा ही देखने को मिला है इसके बाद भी कहीं-कहीं छुटपुट होती रही है जो अभी धार जिला तरफ बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है अरब सागर में कोई सिस्टम बनने के कारण नमी पहुंचने के कारण बारिश होने के चांस रहेंगे जो कल दिनांक 10 तारीख को इंदौर धार रतलाम खंडवा खरगोन बैतूल इन जिलों में बारिश होने के चांस ज्यादातर क्षेत्रों में रहेंगे और उज्जैन नीमच मंदसौर इन जिलों में कहीं-कहीं छुटपुट हो सकती है लेकिन ज्यादातर गांव में में चांस नहीं रहेंगे 10 तारीख के दिन लेकिन छुटपुट में रहेंगे कही 11 तारीख को भी कहीं कही, छुटपुट बारिश होती रहेगी और 12 तारीख ज्यादातर जगह में बारिश के चांस रहेंगे उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में कई जगह पर अच्छी बारिश होने की चांस रहेंगे 12 तारीख को दशहरा भी है उस दौरान माहौल खराब हो सकता है कई जगह पर अच्छी बारिश होने के चांस रहेंगे 13 14, को,भी कई जगह पर अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी 15 16 को छुटपुट रहेगा कहीं-कहीं पर इसके बाद फिर लग रहा है कि 17 से 21 के बीच में फिर बारिश के चांस रहेंगे वह बारिश भी कई जगह पर अच्छी बारिश होगी यह मौसम जानकारी आज के सभी स्थिति देखकर फॉरवर्ड किया गया है लेकिन एक बात का विषय ध्यान रखें क्योंकि यह माहठ है इसमें चेंज होने की भी संभावना रहती है इस बात का विशेष ध्यान रखें और मौसम पूरी तरह से सांफ 25 अक्टूबर के आसपास ही होगा और मैसेज को पूरी तरह से अच्छी तरह से ध्यान से पड़े कि कब अपने जिलों में किस तरह से बारिश है और मैसेज जरूर याद रखें धन्यवाद🙏🙏🙏🌧️🌧️✍️✍️💯
