🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*मसूर तेजी मंदी रिपोर्ट*
*दिनांक : 25 मार्च 2025 मंगलवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों मसूर में आगे मंदी की संभावना कम बन रही हैं आने वाले समय में बहुत जल्दी मसूर 6500+ हो जाएंगे सभी दाल मिल को पर्याप्त मात्रा में मसूर नहीं मिल रहा है इस का सबसे बड़ा कारण सरकार ने मसूर का समर्थन मूल्य 6700 रखा है इस वजह से किसान ने समर्थन मूल्य में सरकार को तुलवाने के लिए मंडियों में बेचने के लिए नहीं ला रहे हैं सभी मंडियों में मसूर की अभी सीमित मात्रा में आवक हो रही हैं और बाजार 5800 से 6200 की रेंज में चल रहे हैं इस रेंज में बहुत सारे स्टॉकिस्ट मसूर का स्टॉक कर रहे हैं और पिछले 8 दिन में मसूर में 200 से 300 की तेजी आ गई हैं और दाल मिल को भी पर्याप्त मात्रा में मसूर नहीं मिलने से मसूर में तेजी जारी रहेगी किसान भाइयों व्यापारी भाइयों का कहना हैं कि इस वर्ष मसूर भावान्तर मूल्य को भी पार कर सकता हैं आने वाले समय में लेकिन मंदी की उम्मीद नहीं है
*नोट : किसान भाइयों समर्थन मूल्य में पंजीयन कर रखा है तो आप 6700 की रेंज में सरकार को जरूर मसूर को तोलने का काम करे बाकी आप को जैसा उचित लगे वैसा आप कर सकते हैं हमे जो जानकारी थी आप को बता दी है*