🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
*लहसुन भाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी*
*दिनांक : 2 मार्च 2025 रविवार*
किसान भाइयों लहसुन के विशेषज्ञों से जानकारी मिली है कि अभी भारत से लहसुन का निर्यात हो रहा है इस का सबसे बड़ा कारण है बाकी देशों से भारत का लहसुन सबसे सस्ता और सबसे अच्छा है किसान भाइयों इस सप्ताह में लहसुन बाजार में 1000 से 1500 की जो तेजी आई है इस को बनाई रखने के लिए अब आप को यहां निर्णय लेना है कि आवक को एक सीमित मात्रा में रखना होगा तभी आप सभी किसानों को अच्छा भाव मिलेगा अगर आप आवक का फ्रेशर बढ़ाते है तो आप को लहसुन के भाव में नरमी देखने को मिलेंगी किसान भाइयों आप के मन में जो डर बेटा हुआ है कि इस वर्ष लहसुन का रकबा 3 से 4 गुना है तो लहसुन को फेकना पड़ेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होने वाला है इस वर्ष लहसुन का रकबा बढ़ा जरूर है लेकिन 3 से 4 गुना इतना नहीं है बस आप को पिछले साल से सिख लेकर प्रत्येक महीने के हिसाब से लहसुन को बराबर बराबर हिस्सा में बेचने का निर्णय लेकर आगर आप लहसुन को बेचते है तो आप को लहसुन का अच्छा भाव मिल सकता हैं आवक का फ्रेशर जैसे ही बढ़ेगा और बाजार नरम होगा और कुछ लोग अफवाह फैलाने वाले आ जाएंगे कि अब भाव तेज नहीं होंगा और किसानों के मन में डर का माहौल बनाएंगे इसलिए किसान भाइयों अपनी फसल को बेचने का निर्णय सोच समझ कर लेना उचित रहेगा
*नोट : किसान भाइयों आप को हमारी बात पर विश्वास नहीं हो तो इस पोस्ट को सेव करके रख लेना दिसंबर 2025 के अंत में याद करना इस पोस्ट को ये साल लहसुन फेंकने का नहीं है हम ने आप को जो जानकारी बताई थी वैसा हुआ है या नहीं हुआ बस आप को प्रत्येक महीने में बराबर बराबर हिस्से में लहसुन बेचने का निर्णय ही अच्छा भाव दिला सकता हैं ना कि एक साथ बेचने का*