🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌾🌾 *गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट*🌾🌾
*दिनांक : 29 जनवरी 2025 बुधवार*
रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव🧄🥜🌽
*OMSS तहत गेहूँ का बढ़ाया गया आवंटन*
👉🏻 सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, OMSS स्कीम के तहत गेहूँ का आवंटन 5 लाख टन बढ़ाने की खबरे आ रही है। अगर गेहूं का आवंटन 5 लाख टन बढ़ता है तो आने वाले समय में गेहूं के बाजार में नरमी की संभावना बन सकती है।
*OMSS क्या होता हैं देखे इस पूरी जानकारी को*
👇👇👇👇👇
(OMSS) ओपन मार्केट सेल स्कीम यानी खुला बाज़ार बिक्री योजना, खाद्यान्न की कीमतों को नियंत्रित करने और घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के लिए चलाई जाने वाली योजना है. इस योजना के तहत, भारतीय खाद्य निगम (FCI) गेहूं और चावल का अधिशेष स्टॉक खुले बाज़ार में बेचता है.
*OMSS के बारे में ज़रूरी बातें:*
1. इस योजना के तहत, गेहूं और चावल की ई-नीलामी के ज़रिए बिक्री की जाती है.
2. इस नीलामी में भाग लेने के लिए, राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हो सकते हैं.
3. इस योजना के तहत, गेहूं और चावल की कीमतें पहले से तय की जाती हैं.
4. इस योजना के तहत, गेहूं और चावल की बिक्री NCDEX (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड) प्लेटफ़ॉर्म पर की जाती है.
*नोट : किसान भाइयों लाभ हानि सदैव आप की रहेंगी गेहूं को बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे*