🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌱 *सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌱
*दिनांक : 28 जनवरी 2025 मंगलवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों आप सभी को सोयाबीन की तेजी मंदी का इंतजार था तो सोयाबीन भाव पिछले 4 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया है अभी जो वर्तमान में भाव चल रहे है उस से 100 या ज्यादा से ज्यादा 200 तक और नरम हो सकते हैं उस से ज्यादा नरम होने की संभावना नहीं लग रही हैं अभी सोयाबीन प्लांट भी निचले स्तर पर ही है किसान भाइयों अभी जो समय है ये सोयाबीन स्टॉक करने का समय है आने वाले 5 से 6 माह के आस पास सोयाबीन में तेजी आने की संभावना है लेकिन 5000 के आस पास तक 300 से 400 ऊपर नीचे हो सकते हैं कुछ व्यापारी भाइयों से जानकारी मिले हैं कि अभी तेजी की संभावना कम है आने वाले समय में तेजी की संभावना बन सकती है
*नोट : किसान भाइयों लाभ हानि सदैव आप की रहेंगी सोयाबीन बेचना है या रोकना है या स्टॉक करना है आप अपने विवेक से काम करे हमे जो जानकारी थी किसान हित के लिए बता दी है*