🙏 *नमस्कार किसान भाइयों*🙏
🌿🌱 *चना तेजी मंदी रिपोर्ट*🌿🌱
*दिनांक : 27 जनवरी 2024 सोमवार*
*रिपोर्ट : 🧄🥜🌽 डेली मंडी भाव*🧄🥜🌽
किसान भाइयों पिछली पोस्ट के माध्यम से हम ने आप को बताया था देशी चना और डालर चना में मंदी देखने को मिलेगी और वैसा ही हुआ एक बार फिर बता रहे हैं आने वाले दिनों में चना के बाजार में और नरमी आनी वाली है अगर कोई किसान भाई चना बेचना चाहते हैं तो अभी बेच सकते हैं
नई फसल भी बहुत जल्दी आने वाले हैं और इस बार चने की फसल के लिए मौसम अनुकूल रहा है तो उत्पादन भी अच्छा ही देखने को मिलेगा इसलिए जो भी किसान भाई पुराना चना बेचना चाहते हैं वो बेच कर फ्री हो सकते हैं
*नोट : किसान भाइयों लाभ हानि सदैव आप की रहेंगी माल बेचना या रोकना या स्टॉक करना ये अपने विवेक से काम करे आगे मार्केट में चना के बाजार नरम ही देखने को मिलेंगी*
*अपने साथी किसान भाइयों को ग्रुप में जोड़ने के लिए लिंक को जरूर शेयर करे*