नमस्कार दोस्तों महेश प्रजापत लसूडिया बाजार मौसम अलर्ट
हमने आपको 22 अक्टूबर को मैसेज किया था वह आखरी ही मौसम जानकारी दी थी जिसके बाद हमने कोई मैसेज फॉरवर्ड नहीं किया है जो 2 महीने बाद एक बार फिर मौसम जानकारी फॉरवर्ड कर रहे हैं जो मौसम 22 दिसंबर से ही खराब है लेकिन अभी तीन-चार दिन से ऐसा ही बना हुआ है लेकिन कहीं पर भी बारिश देखने को नहीं मिली है अभी बारिश सिर्फ एक दिन को ही देखने को मिलेगी 26 तारीख को तो कोई ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है मौसम ऐसा ही बना रहेगा 27 दिसंबर से उज्जैन रतलाम नीमच मंदसौर आगर मालवा राजगढ़ इंदौर देवास शाजापुर धार खंडवा खरगोन बैतूल इन सभी जिलों में बारिश देखने को मिलेगी 27 तारीख से शाम से बारिश का सिलसिला शुरू होगा कुछ जगह पर गरजने वाले बादल भी बनेंगे सभी जगह पर एक जैसी बारिश नहीं होगी कुछ जगह पर हल्की कुछ जगह पर मध्य कुछ जगह पर अच्छी बारिश भी हो सकती है बारिश का सिलसिला 27 शाम से शुरू होगा यही एक रात यही अंतिम भारी है बस यही एक रात की कहानी और यह अगर आने वाले समय में और कुछ परिवर्तन हो सकता है वह बात अलग है 28 दिसंबर से कोई ज्यादा बारिश के चांस नहीं है 29 तारीख से कोहरा छाएगा और कड़ाके की ठंड शुरू हो जाएगी इसके बाद जनवरी में 7,,8,,तारीख को एक बार फिर बदल आएंगे वह क्या गोल खिलाते हैं वह आपको आने वाले समय में बता दिया जाएगा धन्यवाद🙏🙏🙏🌧️🌧️🌩️💯💯