मैं मौसम की जानकारी देने वाला कुंजीलाल पाटीदार महिदपुर रोड पेटलावद दोस्तों
किसान बंधुओं प्यारे साथियों यह जो पानी का मौसम बना था अरब सागर से तो अच्छा सपोर्ट मिला परंतु बंगाल की खाड़ी से ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलने के कारण पूरब पश्चिम मानसून की एक्टिविटी शिथिल रही परंतु यह बात निश्चित है जनवरी-फरवरी में एक बार जोरदार वर्षा होगी आओ जानते हैं इस मानसून का पानी कहां गिरेगा और कहां नहीं गिरेगा आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 और कल 25 और 26 दिसंबर मौसम खुला रहेगा उसके बाद 26 दिसंबर को रात को बादल आने चालू होंगे जो 27 दिसंबर 2024 और 28 दिसंबर 2024 को उज्जैन संभाग में कहीं ज्यादा कही कम पानी बरसाएंगे आओ जानते हैं कहां पानी ज्यादा गिरेगा और कहां पानी कम गिरने की संभावना रहेगी उज्जैन आलोट महिदपुर जावरा नागदा महिदपुर रोड रतलाम में मामूली बूंदाबांदी 27 तारीख के दिन होगी इससे अधिक पानी कहां गिरेगा आवो जानते सुवासरा शामगढ़ सीतामऊ मंदसौर नीमच मनासा और कोटा डिवीजन में एक इंच से लगाकर 2 इंच तक वर्षा होगी इंदौर संभाग में पानी गिरने की संभावना नहीं रहेगी 29 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक मौसम खुला रहेगा दिन का तापमान 24 25 डिग्री और रात का तापमान 13 14 15 डिग्री तापमान रहेगा दोस्तों बंधुओ आप हम आप हम सब जानते थे कि इंदौर संभाग और उज्जैन संभाग में पानी गिरे परंतु यह पानी नहीं गिरते हुए नीमच जिले में जरूर गिरेगा नीमच जिले के किसानो को डरने की जरूरत नहीं है सिर्फ पानी ही गिरेगा क्योंकि यह अरब सागर का आया हुआ पानी हे इसलिए इस पानी के साथ में बर्फबारी होने की कोई संभावना नहीं है बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत आभार
